Saturday, February 11, 2012

बेखबर वक़्त से चला कोई

बेखबर वक़्त से चला कोई 

रूह की आग में जला कोई

(Unknown of the realities, someone has decided to move on. Someone is buring in the fire of his own self.)



सारा दिन साथ कोई देता है

साया है या के है मिला कोई

(The one who walk by in the day time, is he a friend or just the shadow of the self.)



दर्द का ये अजब ही आलम है

हर घड़ी चुभती है खला कोई





कौन पूछेगा ये धुवाँ कैसा

क्यूँ यहाँ राख तक जला कोई

(When the body burns (after death) who will wonder about the fumes in the air? Who will ask why had someone to walk so long and burn till the ashes?)



लोग कहते हैं गम छिपाने को

गैर है क्या यहाँ भला कोई

(People suggest to hide the pain. Wonder, is this a crowd of strangers!)



जो  तुझे रात दिन जगाती है

होगी 'चक्रेश' वो बला कोई

(The unknown desire that leaves me sleepless, it must a (new) misery O'Chakresh.)

No comments:

ऐसे भी तो दिन आयेंगे

 ऐसे भी तो दिन आयेंगे, बिलकुल तनहा कर जाएँगे रोयेंगे हम गिर जाएँगे, ख़ामोशी में पछतायेंगे याद करेंगे बीती बातें ख़ुशियों के दिन  हँसती रातें...