Monday, May 21, 2012

कैसे कैसे रंग जीवन - my last poem

कैसे कैसे रंग जीवन
देखो दिखलाता है 
एक में भी जीने न दे | 
कभी पास लेके आये
कभी दूर किये जाए 
दोस्तों में रहने न दे ||

रात आधी बीत चली
रात आधी बाकी है
चंदा को तकता रहूँ
ये दो नयना सुबह के
ख्वाब लिए जगते है
ख्वाब मुझे सोने न दे ||

सांस सांस गिनता जाता
खुद से ही बतियाता
घड़ियों के कांटे चुभें
आस पास कौन है जो
दर्द दिल का समझेगा
आईना चुप रहने न दे ||

जाने क्या पहेली है
जीवन है कैसी डोरी
जीते जी सुलझ न सके
कहते हैं के मर के भी
गाँठ नहीं खुलती है
कौन है जो खुलने न दे ||

वेद ग्रथ सार समझा
दो और दो को चार समझा
पर न समझा खुद को अभी
गीत ग़ज़ल काव्य में
'चक्रेश' ही ढूँढता हूँ
कोई क्यूँ दिखाई न दे

-ckh-

No comments:

ऐसे भी तो दिन आयेंगे

 ऐसे भी तो दिन आयेंगे, बिलकुल तनहा कर जाएँगे रोयेंगे हम गिर जाएँगे, ख़ामोशी में पछतायेंगे याद करेंगे बीती बातें ख़ुशियों के दिन  हँसती रातें...