Friday, December 28, 2012

ठहरा कहाँ हूँ मैं


ठहरा कहाँ हूँ मैं मौज-ओ- हवा हूँ 
मुझे रोज़ मिलती हैं ढेरों विदायें 

हर देश में मेरे अपने कई हैं 
मौसम बदलते ही मुझे भूल जायें 

गाँवों की निबिया गुडिया की शादी  
शहरों के सर्चस क्या क्या बतायें ?

मंदिर की घंटी गिरिजा का लंगर 
मस्जिद की सीड़ी सब याद आयें 

हिन्दू कोई है, कोई है मुसलिम 
क्या जाने बुत ये किसने बनायें ?


-ckh

No comments:

ऐसे भी तो दिन आयेंगे

 ऐसे भी तो दिन आयेंगे, बिलकुल तनहा कर जाएँगे रोयेंगे हम गिर जाएँगे, ख़ामोशी में पछतायेंगे याद करेंगे बीती बातें ख़ुशियों के दिन  हँसती रातें...